
चंदौली। कर सकते हैं कि चोरी की घटनाओं को रोकने में मुगलसराय पुलिस पूरी तरह फेल नजर आ रही है। क्षेत्र के रौना गांव के सिवान में स्थित जैविक खाद प्लांट को चोरों ने निशाना बनाया है। लोहे का 10 दरवाजा, कुर्सी, मेज, फावड़ा सहित कागजात उठा कर ले गए। भुक्तभोगी ने पुलिस को घटना की तहरीर दे दी है।
मुगलसराय क्षेत्र में चोरी की एक के बाद एक घटनाओं से लोगों में दहशत है। रेल कॉलोनी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोर आए दिन घरों का ताला चटका रहे हैं। रौना गांव के सिवान में जैविक खाद प्लांट का निर्माण चल रहा है। गांव निवासी नवीन तिवारी प्लांट की देखरेख करते हैं। बताया कि बुधवार को अपनी मां को लेकर कहीं गए थे उसी रात चोरों ने प्लांट में घुसकर चोरी की। लोहे का 10 दरवाजा, चार कुर्सी, दो मेच, पांच फावड़ा, आठ कढ़ाही और कागजात चुरा कर ले गए। कुछ सामान भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। सूचना मिलने के बाद नवीन तिवारी मौके पर पहुंचे और तत्काल डायल 112 को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। कुछ दिन पहले चोरों ने सहजौर गांव में भीषण चोरी की थी, जिसका खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर सकी है।