fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : मिर्जापुर की घटना के बाद चंदौली में भी पुलिस अलर्ट, बैंकों में निगरानी बढ़ी, बदमाशों के निशाने पर रहे पूर्वांचल के बैंक

जय तिवारी

चंदौली। मिर्जापुर में एक्सिस बैंक से 40 लाख की लूट की घटना के बाद चंदौली पुलिस भी अलर्ट हो गई है। बैंकों की निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर नजर रखी जा रही है। जिले में बैंक से रुपये गायब होने की वारदात हो चुकी है। ऐसे में पुलिस पूरी सतर्कता बरत रहा है। बदमाशों के निशाने पर पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के बैंक रहे हैं। मिर्जापुर की घटना में भी आशंका जताई जा रही कि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद पड़री-चुनार होते हुए चंदौली के रास्ते बिहार भाग गए होंगे।

पूर्वांचल के जिलों में हुई बैंक लूट की बड़ी वारदातें

सात अप्रैल 2018 को चंदौली के मुगलसराय में एटीएम के पास से कैश वैन से 38 लाख रुपये गायब हो गए थे। 9 अगस्त 2021  को  जौनपुर के बक्सा थाना के धनिया मऊ बाजार में एटीएम कैश वैन के गार्ड को गोली मार कर पांच लाख रुपये लूटा गया था। 9 जून 2021 को  वाराणसी के पिंडराई गांव के समीप करखियांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक से घर जा रहे शाखा प्रबंधक फूलचंद्र राम की हत्या कर बदमाशों ने 41 लाख रुपये लूट लिए थे। 8 जून 2021  को  मिर्जापुर के बदली कटरा क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक से 50 लाख रुपये लेकर तीन उचक्के भाग गए थे। 16 नवंबर 2019 – जौनपुर के मछलीशहर स्थित एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 14.95 लाख रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इसी प्रकार 5 अगस्त 2019 को भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर सरपतहां मुख्यालय मार्ग पर गार्ड को गोली मार कर कैश वैन से 20 लाख रुपये की लूट हुई थी। 10 अप्रैल 2018 को वाराणसी के लंका क्षेत्र में एटीएम के पास से कैश वैन से 26 लाख 50 हजार रुपये गायब हुआ था। 25 जुलाई 2017 को जौनपुर जिले के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के खाखोपुर बाजार स्थित काशी-गोमती ग्रामीण बैंक से दिनदहाड़े दो लाख 60 हजार रुपये लूटा गया था। 14 दिसंबर 2015 को मऊ जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के करमी समाउद्दीनपुर के समीप कैश वैन के गार्ड और चालक को गोली मारकर 30 लाख रुपये की लूट की घटना हुई थी।

Back to top button