चंदौली। माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद चंदौली में भी अलर्ट है। पीडीडीयू नगर जंक्शन समेत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सतर्कता बढ़ी दी गई है। जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी ने चेकिंग अभियान चलाया। वहीं एसडीएम, सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ आधी रात को ही सड़क पर उतर गए। संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे।
अतीक अहदम व उसके भाई की पुलिस अभिरक्षा में शनिवार की रात ताबड़तोड़ गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी। दरअसल, अतीक व उसके भाई को अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। उसी वक्त मीडियाकर्मियों के वेश में पहुंचे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद सीएम योगी ने आपातकालीन बैठक बुलाते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। वहीं पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। ऐसे में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आधी रात को सड़क पर उतरे। जंक्शन समेत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में निगरानी की गई। जिले में शांति व्यवस्था कायम है।