तरुण भार्गव
चंदौली। भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन चंदौली की ओर से 24 जून को एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार संगोष्ठी का आयोजन चकिया स्थित निजी लान में किया जाएगा। इसमें एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी आएंगे। सेमिनार में जनकल्याण में एसोसिएशन की भूमिका पर चर्चा होगी।
सेमिनार में वक्ता जिले में हो रहे मानवाधिकार के हनन, मानवाधिकार की आवश्यकता और मानवाधिकार की जनकल्याण में क्या उपयोगिता है, आदि विषयों पर चर्चा होगी। सेमिनार में विस्तार से आम जनमानस में संदेश पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर भारतीय मानवाधिकार के जिला प्रभारी मिथिलेश कुमार पांडे ने बताया कि भारतीय आगामी 24 जून को चकिया स्थित लान के सभागार में एक साथ देश के व प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा। इसमें मानवाधिकार से जुड़े अपने अधिकारों के विषय में जानकारी दी जाएगी। साथ ही आम जनमानस को सरकार की ओर से मिल रही सुविधाओं, जिसमें उनके अधिकार व कर्तव्य की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। वे अपने अधिकारों को जानें। लोगों के पास संविधान से प्रदत्त कई अधिकार हैं। जिनका प्रयोग नहीं कर पाते। उसकी जानकारी उन्हें ऐसे लोगों को सेमिनार के माध्यम से देकर जागरूक किया जाएगा। उन्हें अपने अधिकारों के उपयोग तथा संरक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश संगठन सचिव आयुष कुमार पाठक, जिला महासचिव अरुण कुमार पाठक, जिला उपाध्यक्ष प्रेम गिरी उर्फ नागा, शैलेश कुमार यादव, मनोज कुमार मिश्रा, चंद्रिका यादव, आनंद देव कश्यप, सुनील भारती आदि रहे।