चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के नई बस्ती स्थित मदरसा की दुकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने धरना दिया। पूर्व सदर कमालुद्दीन अंसारी पर दंबगई का आरोप लगाते हुए दीवार पर पोस्टर चस्पा किए। पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों को कोतवाली बुलाया। कोतवाली में पंचायत हुई।
शबनम ने बताया कि मदरसा की जमीन हमारी पुश्तैनी है। तीन पीढ़ी पहले हमारे पूर्वजों ने यह जमीन मदरसा के लिए दी थी। पूर्व सदर कमालुद्दीन ने लोगों को बेवकूफ बनाया। यहां पर एक से चार दुकानें बना लीं। इसका विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। दुकानों में ताला बंद है। गुरुवार को पुलिस को बुलाकर ताला खुलवाने की कोशिश की। कहा कि पहले उन्हें इंसाफ मिले, उसके बाद ही दुकानों का ताला खुलेगा। शबा ने कहा कि मदरसा की चार-पांच दुकान पर कब्जा कर लिया गया। किराया भी नहीं देते। जब विरोध किया जाता है तो धमकी देते हैं, मुकदमा दर्ज करा देते हैं। प्रशासन को बुला लेते हैं। हम लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती है। युवती ने न्याय दिलाने की मांग की।