चंदौली। मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण बुधवार को मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में प्रभारी अधिकारी कार्मिक एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान कार्मिकों को काउंटिंग की बारीकियां सिखाई गईं। साथ ही पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से मतगणना को संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। 13 मई को वोटों की गिनती होगी।
प्रथम पाली में 260 लोगों को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 02 से 4 बजे तक 260 लोगों को ट्रेनिंग दी गई। मतगणना स्थल के अन्दर कार्मिक, अधिकृत व्यक्ति, उम्मीदवार व निर्वाचन अभिकर्ता, रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर की नियुक्त व्यक्ति ही प्रवेश कर सकते है। मतगणना स्थल पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित रहेगा। वहीं शस्त्र अथवा मोबाइल फोन ले जाने की भी इजाजत नहीं होगी। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने कहा कि अनुपस्थित मतगणना कार्मिक गुरुवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। निर्देश की अवहेलना करने वाले कार्मिकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके लिए वे स्वयं उत्तरदायी होंगे। इस दौरान विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।