fbpx
rail newsचंदौली

Chandauli News : मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़े गए 150 बेटिकट मुसाफिर, 35 रेलकर्मियों की टीम ने चलाया धर-पकड़ अभियान

चंदौली। बेटिकट सफर करने वाले यात्रियों पर शिकंजा कस गया है। रेलवे ने मंगलवार को इसके खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान डीडीयू मंडल में 150 बेटिकट यात्री पकड़े गए। उनके खिलाफ रेलवे नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। अभियान में 35 रेलकर्मियों की टीम शामिल रही।

 

पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल की ओर से बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा एवं बिना बुक किए गए सामान के रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं। ताकि बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने वालों को हतोत्सहित किया जा सके। इसी क्रम में एक अगस्त को डीडीयू जंक्शन पर पैदल उपरी पुल, प्लेटफॉर्म एवं ट्रेनों में जांच की गई। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश के समय भी टिकट जांच की गयी एवं यात्रियों को टिकट लेकर चलने की हिदायत दी गई। दानापुर-डीडीयू-गया खंड से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में टिकट जांच की गई, विशेषकर वातानुकूलित डिब्बे मे सघन अभियान चलाया गया। अभियान में लगभग 150 यात्री पकड़े गए। अधिकारियों की मानें तो अभियान लगातार जारी रहेगा। बेटिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button