चंदौली। अप्रैल के दूसरे पखवारे में गर्मी सितम ढाने लगी है। तल्ख धूप के साथ ही लू का प्रकोप बढ़ गया है। ऐसे में स्कूल जाने-आने में बच्चे झुलस जा रहे हैं। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने का निर्देश दिया है।
बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार अब कक्षा एक से पांच तक के विद्यालय सुबह साढ़े सात से 11:30 बजे तक खुलेंगे। इसी प्रकार कक्षा छह से आठ तक के स्कूल सुबह साढ़े सात से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होंगे। बेसिक शिक्षा विभाग के नियंत्रण में आने वाले व मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों में यह आदेश प्रभावी होगा।