
चंदौली। पीडीडीयू जंक्शन पर भीड़ के चलते ट्रेन छूटने से भड़के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान एनाउंसिंग कर्मचारियों को टीटी रेस्ट रूम में बंधक बना लिया। इससे हड़कंप मच गया। सूचना के बाद जीआरपी मौके पर पहुंची। नाराज यात्रियों को समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटी रही।
काशी दर्शन के लिए आया आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं का दल गुरुवार की भोर में ट्रेन पकड़ने के लिए डीडीयू जंक्शन पहुंचा। उन्हें प्लेटफार्म नंबर तीन से संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी। जंक्शन पर भीड़ अधिक होने की वजह से प्लेटफार्म तक पहुंचने में यात्रियों को वक्त लग गया। इतने समय में ट्रेन निकल गई। ट्रेन छूटने से यात्री भड़क गए। नाराज यात्रियों ने एनाउंसिंग कर्मचारियों को बंधक बना लिया। वहीं हंगामा करने लगे। इसकी सूचना मिलने के बाद जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची। नाराज यात्रियों को समझाने-बुझाने में जुटे रहे।