चंदौली। जुलाई में भारी बारिश को लेकर चंदौली प्रशासन अलर्ट हो गया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसको लेकर एड़वाइजरी जारी कर दी है। वहीं कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है। ताकि जनहानि को कम से कम किया जा सके।
प्रशासन की एडवाइजरी के अनुसार भारी वर्षा के दौरान जर्जर व पुराने घरों में न रहें। सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। भीड़ व ट्रैफिक जाम वाले इलाकों में जाने से बचें। खुले सीवर व बिजली के तारों से बचकर रहें। जलभराव आदि की स्थिति में नगर पालिका के कंट्रोल रूम 05412-256296 पर संपर्क करें। बिजली की समस्या की शिकायत के लिए भी अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के मद्देनजर 05412-260084 जारी किया गया है। वहीं ईमेल dsuipidspchandauli@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी प्रकार की समस्या के निस्तारण के लिए 05412-260100 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं आपात स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से स्थापित कंट्रोल रूम 05412-260476, 260477 और 262100 के अलावा 112 और 1070 पर फोनकर सूचना दी जा सकती है।