fbpx
चंदौलीराजनीति

Chandauli News : भारत का हिस्सा होगा POK, केंद्रीय मंत्री ने किया दावा, विपक्षियों पर बोला हमला, कहा- जाति-पाति की राजनीति से आगे बढ़ चुकी है देश की जनता

चंदौली। भारी उद्योग मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) आज नहीं तो कल भारत का अंग होगा। पीओके की जनता समय-समय पर भारत के साथ विलय की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है। भारत ने इसको ध्यान में रखते हुए पीओके के लिए जम्मू-कश्मीर की असेंबली में सीटें रिक्त रखी हैं। केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को बबुरी क्षेत्र के पांडेयपुर स्थित जेएस पब्लिक स्कूल में आयोजित अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही।

भाजपा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें केंद्रीय मंत्री समेत भाजपाजनों ने पीएम के संबोधन को ध्यान से सुना। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने अपनी दृढ़ता से कश्मीर में धारा 370 खत्म करके दिखाया। वहां तेजी से विकास करके दिखाया। इसके चलते पीओके के नागरिक समय-समय पर आंदोलन कर रहे हैं कि हमें भारत के साथ जुड़ना है। उनकी दलील है कि पास में खुशहाली है, लेकिन हम बदहाली में जी रहे हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीओके के लिए 24 सीटें रिक्त रखी गई हैं। भारत सरकार वहां की जनता का ध्यान रखेगी। उन्होंने विपक्षियों पर कड़ा प्रहार किया। बोले, प्रधानमंत्री मोदी देश को दुनिया में आगे ले जा रहे हैं। देश की जनता जाति-पाति की राजनीति से आगे जा चुकी है। विपक्षी अभी जाति समीकरण ही फिट करने में लगे हैं, लेकिन देश के लोग 2047 में भारत कैसे विकसित हो, उस दिशा में चल पड़े हैं। केंद्रीय मंत्री लालू पर बिफऱ पड़े। बोले, महाभ्रष्टाचारी के मुंह से आरोप शोभा नहीं देता। इस दौरान भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, सर्वेश कुशवाहा, शमशेर सिंह, जेएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रजनीश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button