fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli News: भारतीय जनता पार्टी की बैठक में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर हुई विस्तृत चर्चा

चंदौली। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर प्रबुद्ध समागम अभियान के अंतर्गत चर्चा की गई। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि 1951-52 से लेकर 1967 तक लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव साथ-साथ कराए जाते थे, लेकिन बाद में यह सिलसिला टूट गया। अब लगभग हर वर्ष विभिन्न समयों पर चुनाव होते हैं, जिससे सरकार और प्रशासन को अत्यधिक संसाधनों का उपयोग करना पड़ता है। सुरक्षा बलों की तैनाती, अधिकारियों की चुनाव ड्यूटी और आचार संहिता के लंबे समय तक लागू रहने से विकास कार्यों में बाधा आती है।

कहा कि विधि आयोग ने अपनी 170वीं रिपोर्ट में सुझाव दिया था कि लोकसभा और सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की संभावना पर विचार किया जाना चाहिए। इसी क्रम में सितंबर 2023 में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि आचार संहिता के दौरान प्रशासनिक कार्य बाधित होते हैं, जिससे कल्याणकारी योजनाएं प्रभावित होती हैं। एक साथ चुनाव से यह व्यवधान कम होंगे और नीति निर्धारण व कार्यान्वयन में निरंतरता आएगी।

इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल, कैलाश आचार्य, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, अभिमन्यु सिंह, सूर्यमुनी तिवारी, संजय सिंह, प्रदीप मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Back to top button