
चंदौली। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ब्लाक की मासिक पंचायत चहनिया अन्तर्गत ग्रामसभा खडेहरा, रामजानकी मन्दिर पर हुई। वाराणसी मण्डल महासचिव विभूति नारायण तिवारी ने किसानों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि यदि किसान एकजुट नहीं होंगे तो उनका शोषण सरकार द्वारा जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि किसानों की जमीनें जबरन औने-पौने दामों में अधिग्रहित की जा रही हैं और यह शोषण जारी है।
मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामअवतार सिंह ने खडेहरा गांव के किसानों के मुद्दे पर कहा कि गांव के किसानों की जमीन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जबरन छीनी जा रही है। उन्होंने किसानों से आन्दोलन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष दयाशंकर सिंह उर्फ गोपाल सिंह ने कहा कि चन्दौली से सैदपुर तक सड़क चौड़ीकरण में किसानों की जमीन औने-पौने दामों में नहीं ली जानी चाहिए। उन्होंने मांग की कि किसानों को सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाए।
दयाशंकर सिंह ने यह भी कहा कि किसानों का शोषण करके विकास नहीं हो सकता। अगर शोषण किया गया तो किसान आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर मनोज यादव, हरिद्वार सिंह, नरेश राय, सन्नी राय, रामनारायन राय, किशोरी यादव, रामजी यादव, रामाश्रय प्रजापति, राधेश्याम शुक्ल, कल्लू, सुभाष, गोपाल, सरजू राम, सीताराम, सुफेर, कुबेर, दिवाकर राय, मंहगू यादव, विजेन्द्र तिवारी, रामजी राय सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।