fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli News: भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती, योगदान को किया याद

चंदौली। बबुरी क्षेत्र के बनौली कलां गांव में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यमुनी तिवारी के नेतृत्व में हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान के साथ हुई, जिसके तहत अंबेडकर जी की प्रतिमा को स्वच्छ किया गया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने डॉ. अंबेडकर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित कर उनके योगदान को स्मरण किया है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने पंचतीर्थ की स्थापना कर अंबेडकर की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने का कार्य किया है। साथ ही, एससी और एसटी समुदायों की शिक्षा के लिए बजट में भारी वृद्धि की गई है, जो 1,100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 6,000 करोड़ रुपये कर दी गई है।

कार्यक्रम में शंभूनाथ गोंड, विजय शंकर पाण्डेय, अखिलेश तिवारी, संजीवन मौर्या, रामवृक्ष शर्मा, सूरज पाण्डेय, राकेश सिंह, अनिल तिवारी, ओमप्रकाश बियार, जोखू पासवान, रामसखी राम और उपेन्द्र सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button