चंदौली। फसल की कटाई के बाद अवशेष जलाने से होने वाले वायु प्रदूषण को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। राष्ट्रीय हरित अभिकरण एवं मुख्य सचिव आदेश के क्रम में फसल कटाई के दौरान प्रयोग की जाने वाली कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम अथवा स्ट्रा रीपर अथवा स्ट्रा रेक अथवा मल्चर / सुपर सीडर / रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ / बेलर का उपयोग किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है। कोई भी कम्बाईन हार्वेस्टर सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम अथवा स्ट्रारीपर अथवा स्ट्रा रेक अथवा बेलर के बिना चलती पायी गयी तो उसे तत्काल सीज कर दिया जाएगा। कम्बाइन स्वामी के व्यय पर ही सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम लगवाने के उपरान्त ही छोडी जाएगी।
एडीएम अभय कुमार पांडेय ने सभी कंबाईन हार्वेस्टर स्वामी को आदेशित किया है कि एक सप्ताह के अन्दर अपने तहसील के उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय / जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर इस आशय का लिखित शपथ पत्र ( मय फोटोग्राफ) प्रस्तुत करते हुए कृषि विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। अपनी कम्बाईन हार्वेस्टर में उपरोक्तानुसार अपेक्षित अटैचमेन्ट लगवा लिया है तथा आप द्वारा उपरोक्त अटैचमेन्ट के बगैर फसलों की कटाई नही किया जाएगा। यदि हार्वेस्टर स्वामियों की ओर से निर्धारित अवधि में सक्षम अधिकारी के समक्ष शपथ पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो यह माना जाएगा कि आप कम्बाईन हार्वेस्टर का वर्तमान में उपयोग नही कर रहें है। ऐसी स्थिति में यदि आपको अपेक्षित अटैचमेन्ट के बगैर ही कम्बाईन हार्वेस्टर से फसलों की कटाई का कार्य करते हुए पाया जाता है तो आपकी कम्बाईन हार्वेस्टर को सीज (जब्त करते हुए आपके विरूद्ध सम्बन्धित तहसील / थाना स्तर से दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ व उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी करेंगे निगरानी
समस्त बीडीओ को ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से इसकी निगरानी कराने को कहा गया है। इसके साथ ही समस्त उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्रीय प्रसार कार्मिको के माध्यम से फसल अवशेष प्रबन्धन से सम्बन्धित प्राविधानों एवं संस्तुतियों का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं। साथ ही, सभी क्षेत्रीय कार्मिकों को इस आशय से लिखित ड्यूटी लगा दी जाए कि वे अपने कार्यक्षेत्र में क्रियाशील कम्बाईन हार्वेस्टर पर फसल कटाई सत्र के दौरान नजर रखते हुए अपेक्षित अनुपालन सुनिश्चित कराएं।