चंदौली। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 सकलडीहा चहनियां मार्ग चौड़ीकरण व पुनर्निर्माण के लिए बगैर प्रति कर अथवा पूर्ण स्थापन उजाड़े जाने से जमीन व भवन स्वामियों में आक्रोश है। इसको लेकर किसान न्याय मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा। पत्रक सौंपकर गृहस्वामियों के हित में फैसला लेने की गुहार लगाई।
उनका कहना रहा कि बिना प्रति कर, पूर्ण स्थापना के ही सड़क किनारे लोगों को उजाड़ा जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई से सैकड़ों परिवार सड़क पर आ जाएंगे। शासन-प्रशासन को संवेदनशीलता दिखाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। जिन लोगों को हटाना पड़े, उन्हें प्रतिकर और पूर्ण स्थापन की व्यवस्था की जानी चाहिए। सदस्यों ने एसडीएम को पत्रक सौंपा। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में किसान न्याय मोर्चा के संयोजक महेंद्र प्रसाद एडवोकेट, शमीम अहमद मिल्की, इंद्रजीत शर्मा, कृष्णकांत यादव, सुशील यादव, धर्मदेव मौर्य, रोहित यदुवंशी, हीरावती देवी विश्वकर्मा, लक्ष्मण चौहान, कैलाश यादव, श्यामबली आदि शामिल रहे।