fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, पुलिस की मिलीभगत से ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ रहे बालू लदे ट्रक

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के अवहीं पुलिस चौकी से मात्र एक किलोमीटर दूर बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। 50 वर्षीय व्यक्ति की ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध बालू लदे ट्रक और बोगा फर्राटा भर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने बालू भंडारण करने वाले को ट्रक से बालू उतारने की इजाजत भी दे दी। ट्रक खाली होने के बाद पुलिस उसे कब्जे में लेने की कार्रवाई करेगी।

धीना थाना क्षेत्र के रामदासपुर रेवती निवासी 50 वर्षीय सुमन पांडेय अपनी बाइक से जमानिया से घर लौट रहे थे। बुधवार सुबह तकरीबन 7:30 बजे अवहीं पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूर सिसौड़ा मार्ग पर बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को धक्का मार दिया। गंभीर रूप से घायल सुमन को कमालपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक भी सड़क किनारे खाई में फंस गया। पुलिस पर आरोप है कि उसने ट्रक को कब्जे में लेने की बजाए बालू का भंडारण करने वाले को बालू उतारकर ट्रक को खाली करने की इजाजत दे दी।

Back to top button