चंदौली। धीना पुलिस ने बालिका को बहला-फुसलाकर भगाने के आरोपित को धीना रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से पीड़िता को भी बरामद कर लिया। आरोपित सोनू तिवारी बालिका को ले जाकर अपने घर में रखा था। पुलिस पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।
धीना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई। परिजनों ने तुलसी आश्रम नोनार गांव निवासी सोनू तिवारी पर लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उसके घर में छापेमारी कर पीड़िता को बरामद कर लिया। उस दौरान आरोपित कहीं भाग गया था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित धीना रेलवे के समीप मौजूद है। इस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे धर-दबोचा। उसे थाने लाकर पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।