fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में तगड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था, 6 सीओ, 11 इंस्पेक्टर और 109 एसआई संभालेंगे कमान

चंदौली। रामगढ़ स्थित मठ में एक सितंबर से तीन दिन तक अघोरेश्वर बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसको लेकर प्रशासन ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया है। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और एसपी अदित्य लांग्हे ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य इंतजाम देखे। वहीं मातहतों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में लगने वाले मेले में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ ही पीएसी को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर 6 सीओ, 11 इंस्पेक्टर, 109 एसआई, 14 महिला दरोगा, 337 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 54 महिला आरक्षी, 27 यातायात पुलिसकर्मी, 1 कम्पनी, 2 प्लाटून पीएसी, अग्निशमन दल को लगाया गया है। सीसीटीवी कैमरे से मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। मेला परिसर में वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए बैरिकेडिंग की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने जन्मस्थली व तपोस्थली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बाबा की स्थली पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम और शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्यूटी में लगाये गए समस्त क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि मेले में सीसी कैमरे व सादे वेश में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। मेले में भारी भीड़ को देखते हुए मेले परिसर के बाहर दो पहिया तथा चार पहिया वाहन पार्किंग करने का निर्देश दिया। इस सम्बंध में रूट डायवर्जन भी किया गया है।

Back to top button