
तरुण भार्गव
चंदौली। सपा सरकार में पूर्व राज्य मंत्री व गाजीपुर सदर के विधायक जयकिशन साहू ने रविवार को बाबा जागेश्वरनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर घर-परिवार व समाज के सुख-समृद्धि की कामना की। चकिया नगर के वरिष्ठ समाजसेवी रमेश गुप्ता ने स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम देकर उन्हें सम्मानित किया।
चकिया तहसील क्षेत्र के हेतिमपुर ग्राम सभा व महर्षि याज्ञवल्क्य की तपोभूमि में बाबा जागेश्वरनाथ धाम है। यहां हर वक्त श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। विधायक व पूर्व मंत्री हर वर्ष बाबा जागेश्वरनाथ धाम में दर्शन पूजन और मत्था टेकने के लिए आते हैं। उन्होंने रविवार को भी भगवान भोलेनाथ का दर्शन-पूजन व जलाभिषेक किया। समाजसेवी ने उन्हें स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।