
चंदौली। लंबे इंतजार के बाद आखिर मानसून ने पूर्वांचल में दस्तक दी। बिहार होते हुए बलिया के रास्ते पूर्वी उत्तर प्रदेश में दाखिल हो चुका है। आसमान में बादलों के उमड़ने-घुमड़ने का क्रम शुरू हो गया है। हालांकि तेज बारिश के लिए अभी लोगों को दो-चार दिन और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि ट्रफ अभी विकसित नहीं हो पाया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो जल्द ही द्रोणी विकसित हो जाएगी। इसके बाद झमाझम बारिश होगी और गर्मी व उमस से काफी हद तक निजात मिल जाएगी।
प्री मानसून की वजह से बुधवार को गुरुवार को हल्की बूंदाबादी हुई थी। कहीं-कहीं थोड़े समय के लिए तेज बारिश भी हुई, लेकिन दो दिनों से आसमान में बादल ललचा रहे हैं। बादलों की मौजूदगी की वजह से आर्द्रता बढ़ने से उमस लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि जल्द ही बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों के मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मौसम केंद्र लखनऊ से जारी आंकड़ों के अनुसार 24 तारीख को कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौझारें पड़ सकती है। वहीं 25 को लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 26 व 27 जून को अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 26 को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 28 को कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। बारिश के दौरान बिजली चमकने की आशंका है। ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।