fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : फील्ड अफसर को लूटने वाले तीन शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, पैसा बरामद, लूट की साजिश रच रहे थे तीनों

चंदौली। पिछले दिनों माइक्रोफाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर को लूटने वाले तीन शातिर लुटेरों को बलुआ पुलिस की टीम ने मथेला नहर पुलिया के पास गिरफ्तार कर लिया। तीनों लूट की घटना की साजिश रच रहे थे। उसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके पास से लूट के 20050 रुपये बरामद किए गए। इसके अलावा दो तमंचा-कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई।

 

धीना थाना के इलिमिया गांव निवासी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट समूह की महिलाओं से 23 हजार रुपये वसूल कर चहनियां स्थित ब्रांच में जमा कराने जा रहे थे। जैसे ही महुआरी खास गांव के पास पहुंचे। तभी बाइक सवार लुटेर पैसे और मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। पुलिस मुकदमा दर्जकर लुटेरों की तलाश कर रही थी। इसी बीच बलुआ थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह को सूचना मिली कि शातिर लुटेरे मथेला नहर पुलिया के पास लूट की किसी दूसरी घटना की साजिश रच रहे हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई और सटीक लोकेशन के अनुसार घेरेबंदी कर तीनों को धर-दबोचा। थाना प्रभारी ने टीम के साथ मिलकर बलुआ थाना के लोलपुर निवासी गुलशन पांडेय, महुआरी खास के अमन सिंह पुत्र अवधेश सिंह और पपौरा के गौरव यादव पुत्र सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया।  तीनों ने घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। तीनों के पास से लूट के रुपए भी बरामद हुए। बताया कि फील्ड अफसर का मोबाइल छीनकर कुछ दूर आगे खेत में फेंक दिया था।

Back to top button