fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद, दो दिन पहले हुई थी घटना

चंदौली। शहाबगंज थाना के किड़िहिरा गांव में दो दिन पहले कुल्हाड़ी से मारकर युवक की हत्या करने वाले आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। पुलिस आरोपित से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

किड़िहिरा निवासी उमेश कुमार के गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर 17 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी थी। इसके लिए शहाबगंज एसओ रिजवान बेग के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस को शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित हेमंत कुमार, अपने रिश्तेदार के घर अमांव गांव में छिपा हुआ है और मुरलीधर चौराहा अमाव की तरफ आने वाला है। वहां से वह बिहार भागने की फिराक में था। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई और घेरेबंदी कर ली। पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपित ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे धर-दबोचा। आरोपित की निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी तियरा माइनर नक्टी (किड़िहिरा) पुलिया के बगल में झाड़ियों से बरामद कर ली गई। आरोपित ने हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

Back to top button