fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : प्रत्येक छात्र को घर पर लगाने के लिए दिया एक पौधा, सुरक्षा का दिलाया संकल्प, यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीच्यूट ने की पर्यावरण संरक्षण की पहल

चंदौली। क्षेत्र के झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कालेज एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल की है। गुरुवार को कालेज में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य विकास अधिकारी डा. एसएन श्रीवास्तव ने आम के 15 पौधे लगाए। वहीं प्रत्येक छात्र को घर पर पौधे लगाने के लिए एक-एक पौधा दिया गया। पौधों की देखभाल व सुरक्षा का भी संकल्प दिलाया गया।

सीडीओ ने कहा कि जीवन के लिए पेड़ पौधे बहुत ही महत्व स्थान रखते हैं। इसलिए पौधों को लगाने के साथ ही उसकी सुरक्षा करना बहुत ही जरूरी है। कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे लगाना बहुत जरूरी है। पेड़ पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनन्त उपकार करती है। कालेज के डायरेक्टर डा. धनन्जय सिंह ने कहा कि आज के दौर में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। जबकि पेड़ मानव जीवन के लिए बड़ा महत्व है। पेड़ पौधे जीवन के लिए आक्सीजन देते हैं। साथ ही फल, फूल, जड़ी-बूटियां और लकड़िया प्राप्त होती है। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू-क्षरण व धूल आदि समस्याओं से बचा जा सकता है। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रोफेसर जेनेट जे, वाइस प्रिंसिपल डा़ खुशबू यादव,  प्रोफेसर वर्तिका सिंह, सोनी चौहान, शालिनी श्रीवास्तव, रिंकू मौर्या, अनुराधा प्रजापति, वंदना पाठक, अर्चना राज, गुंजन तिवारी, विकास यादव, अभिषेक पांडेय पल्लवी यादव आदि मौजूद रहीं।

Back to top button