चंदौली। चकिया कोतवाली के मुजफ्फरपुर बीयर के पास पिकनिक मना रहे दो युवकों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। इस पर एक युवक ने दूसरे का गला रेत दिया। घायलावस्था में वह बबुरी थाना के दूदे स्थित परी माई मंदिर के पास पहुंचा और परिजनों को सूचना दी। घायल के भाई की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही है। घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार राजू यादव पुत्र चौथी यादव निवासी ग्राम लेढुवा थाना मुगलसराय को गांव के अखिलेश यादव पुत्र दयाशंकर यादव किराए पर सवारी लेने के लिए चकिया कोतवाली के मुजफ्फरपुर बीयर पर ले गया, जहां दोनों ने शराब पिया तथा खाये-पीए। इसी दौरान पैसे के लेन देन को लेकर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि अखिलेश यादव ने राजू यादव के गले पर चाकू से हमला कर दिया। इससे गले पर चोट आ गई। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया। वहीं घायल अवस्था में राजू यादव ऑटो चलाकर बबुरी के परी माता मंदिर के समीप पहुंचा। अपने परिजनों को सूचना दी सूचना पर पहुंचे चचेरे भाई धीरेंद्र यादव ने गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक को बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर भर्ती कराया। वहीं चकिया कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चकिया अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि घायल युवक के भाई की तहरीर के आधार पर सम्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच करते हुए आरोपित की तलाश की जा रही है।