चंदौली। सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के तीन वाहनों को पुलिस ने रविवार को सीज कर दिया। उन्हें थाने में खड़ा करा दिया गया है। घोसी उपचुनाव में सपा की जीत के बाद सड़क जाम कर जश्न मनाने के आरोप में पुलिस ने पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज किया है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर दिया। हालांकि पूर्व विधायक ने इसे पुलिस की तानाशाही बताया है। कहा कि इससे जनसमस्याओं को लेकर उनके आंदोलन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार की बंपर जीत के बाद पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू समर्थकों के साथ पीडीडीयू नगर पहुंचे थे। उन्होंने काली मंदिर के सामने सड़क पर पटाखे फोड़े । मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/148/353/186/286/341 और 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं पूर्व विधायक का कहना रहा कि सड़क जाम करने जैसी कोई बात नहीं थी। वह सड़क पर मात्र आधा मिनट के लिए ही रुके थे। इतनी देर में ही पुलिस ने दफाएं लाद दीं। पुलिस की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है।