चंदौली। पूर्व विधायक व सपा नेता मनोज सिंह डब्लू अपने नौ साल चंदौली बदहाल अभियान के तहत शासन-प्रशासन पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने पीडीडीयू नगर-चहनियां मार्ग की बदहाली का मुद्दा उठाया। विभागीय एक्सईएन से सवाल करने और जनता की समस्या को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए छह जुलाई को पदयात्रा करेंगे।
उन्होंने कहा कि पीडीडीयू-चहनियां मार्ग जिले का मुख्य मार्ग है, फिर भी मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। मार्ग बदहाली का शिकार है। उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर इस मार्ग के अगल-बगल के गांवों के प्रधानों, पूर्व प्रधानों, भावी प्रधानों के साथ ही जिला पंचायत सदस्यों, पूर्व सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्य, बीडीसी का चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों, सकलडीहा विधायक को भी पदयात्रा में शामिल होकर मुगलसराय कूच करने का आह्वान किया, ताकि वहां पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचकर सड़क की बदहाली से जुड़ा सवाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क आमजनता के जीवन की लाइफ-लाइन मानी जाती है। सड़क यदि अच्छी हो तो वह न केवल समय बचाती है, बल्कि यात्री को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाती है, लेकिन जब यही सड़क निगरानी व मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो जाती है तो यह न केवल परेशानी व दुश्वारियों का सबब बन जाती है, बल्कि लोगों के लिए खतरनाक व जानलेवा भी हो जाती है। कुछ ऐसा ही हाल पीडीडीयू-भूपौली मार्ग का है जो लम्बे समय से क्षतिग्रस्त हाल में पड़ी है। इस कारण कई लोग हादसों में हताहत हो चुके हैं। बावजूद इसके भाजपा सरकार अपने दावों के अनुरूप सड़क का निर्माण कराने में विफल रही है। दूसरी ओर नौ साल बेमिसाल के नारे के साथ गांवों में जाकर झूठ व भ्रम को फैलाने का काम भाजपा नेताओं द्वारा किया जा रहा है। जनसमस्याओं को लेकर हमेशा शासन-प्रशासन से सवाल किया जाएगा।