चंदौली। धानापुर थाना के धरांव गांव के समीप खरखोलियां गांव के पूर्व प्रधान सूबेदार सिंह पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। इससे सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने असलहा बरामद किया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
पूर्व प्रधान ने बताया कि 2021 में मेरा मकान बना है। तत्कालीन एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा के आदेश पर मकान बना। विपक्षियों ने हाईकोर्ट से उस पर स्टे करवाया था। मैं हाईकोर्ट जाकर स्टे तोड़वा दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम ने सीमांकन भी करवा दिया था। उन्होंने बताया कि रूम के अंदर टीवी देख रहा था। इसी बीच धराव से तीन बाइक पर सवार होकर नौ लोग मौके पर पहुंचे। मुझे पकड़कर पटक दिया और कनपटी पर असलहा सटा दिया। बताया कि किसी तरह भागकर जान बचाया। बगल में बलिया निवासी कुछ किरायेदार रहते हैं। हो-हल्ला के बाद वे लोग पहुंचे और बीच-बचाव किए। इसके बाद किसी तरह से जान बची। बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं एसओ प्रशांत सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि विवाद पहले से चल रहा है। दोनों पक्षों में झड़प हुई है। घटना की तफ्तीश की जा रही है।