
चंदौली। राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष निर्मला पटेल ने सोमवार को जनपद का भ्रमण किया। इस दौरान पीडीडीयू नगर में संचालित बाल शिशु गृह और एमसीएच विंग का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाएं देखीं। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विश्वविद्यालय में बालिकाओं से बात की। उन्होंने बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए।

आयोग की सदस्य सबसे पहले पीडीडीयू नगर स्थित बाल शिशु गृह पहुंची। उन्होंने वहां व्यवस्थाएं देखीं। अधिकारियों से इसके बाबत जानकारी ली। वहीं नियामताबाद स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का जायजा लिया। वहां बालिकाओं की ओर से राखी, लैंप, मिट्टी के बर्तन आदि सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर और परिष्कृत तरीके से उत्पाद बनवाने के निर्देश दिए। ताकि मार्केट में इसे अच्छी कीमत पर बेचा जा सके। उन्होंने एमसीएच विंग का भी जायजा लिया। इसके बाद बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एमसीएच विंग व जिला अस्पताल में पैदा हुए नवजात बच्चों के लिए बेबी किट का वितरण किया। इस दौरान सीएमओ डा. वाईके राय, सीएमएस डा. केपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, बीडीओ नियामताबाद व मुख्यालय, महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरि, बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा, संस्था अधीक्षक अरविंद कुमार व अन्य रहे।