fbpx
चंदौलीनिकाय चुनाव

Nagar Nikay Election : पूर्व चेयरमैन के पति ने किया नामांकन, बसपा ने भी घोषित किया उम्मीदवार, दिलचस्प होगा चंदौली चेयरमैन पद का मुकाबला  

चंदौली। नगर निकाय चुनाव नामांकन की प्रक्रिया जारी है। नामांकन के चौथे दिन पूर्व चेयरमैन के पति सुनील यादव गुड्डू ने पर्चा दाखिल कर अपनी दावेदारी पेश की। उन्होंने आरओ दिग्विजय प्रताप सिंह के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। चेयरमैन पति के मैदान में आने से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। इसके अलावा चंदौली और सैयदराजा नगर पंचायत सभासद पद के लिए 8-8 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

 

 

निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया १७ अप्रैल तक चलेगी। चौथे दिन मुख्यालय स्थित सदर तहसील में बनाए गए नामांकन केंद्र पहुंचकर सभासद व अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। नगर पंचायत चंदौली अध्यक्ष पद के लिए सुनील यादव गुड्डू नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी जंग में दो-दो हाथ करने के मूड में हैं। सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए किसी ने नामांकन पत्र नहीं भरा। सभासद के लिए आठ प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। वहीं चंदौली अध्यक्ष पद के लिए धर्मजीत व संजय सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा। सैयदराजा अध्यक्ष पद के लिए बिलकिस बानो, प्रज्ञा नारायण, रीता देवी, कृष्णावती में नामांकन पत्र खरीदा।

 

बसपा ने घोषित किया उम्मीदवार

सदर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बसपा ने अपना उम्मीदवार घोषित किया। पार्टी ने विवेक गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है। वाराणसी मंडल के कोआर्डिनेटर डा. विनोद कुमार ने उनके नाम की घोषणा की। संगठन ने वैश्य को उम्मीदवार बनाकर व्यापारी वोट बैंक को साधने की कोशिश की है। यह तो वक्त ही बताएगा कि संगठन का यह दांव कितना सटीक बैठता है।

Back to top button