fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: पुलिस ने 15000 रुपये के इनामी अपराधी को धर दबोचा

चंदौली। धीना पुलिस टीम ने 15000 रुपये के इनामी अपराधी शिवा पुत्र रिन्चू निवासी ग्राम काजीपुर, थाना सैयदराजा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त पर पॉस्को सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी और अपराधों की रोकथाम के अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त अमड़ा तिराहा स्थित यात्री प्रतिक्षालय (टिन शेड) में छिपा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को वहां से गिरफ्तार किया। तहत पास्को एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

अभियुक्त का अपराधी इतिहास भी है, जिसमें एक आर्म्स एक्ट का मामला भी शामिल है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना धीना के रमेश यादव, राजेश कुमार सिंह, ताराचन्द्र सिंह, हंसनाथ यादव, शंकर कुमार, और अंकित वर्मा शामिल थे।

Back to top button