
चंदौली। मुगलसराय पुलिस ने चंधासी हनुमान मंदिर के पास से शातिर चोरों को पकड़ा। उनके पास से चोरी के 25 मोबाइल बरामद किए गए। शातिर चोर सड़क किनारे खड़े ट्रकों का शीशा काटकर मोबाइल चोरी करते थे। इसे औने-पौने दाम में बेचकर अपना खर्चा चलाते थे। पुलिस चोरों के आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चार शातिर चोर चंधासी हनुमान मंदिर के पास मौजूद हैं। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई। पुलिस ने घेरेबंदी कर मुगलसराय कोतवाली से महाबलपुर निवासी बादल सोनकर, हरिशंकरपुर के संजय चौहान, वाराणसी के चौबेपुर के रामचंदीपुर निवासी सनी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के दो दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद किए गए। बादल सोनकर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ट्रक चालक लंबा सफर तय करके आते हैं और थक जाते हैं। रात के वक्त जब खा-पीकर केबिन में सो जाते हैं तो भोर में ट्रकों का शीशा काटकर और अन्य तरह से उनका मोबाइल चोरी कर लेते हैं। इसके बाद महाबलपुर निवासी रनत सोनकर को सस्ते दाम में बेच देते हैं। रतन की सतपोखरी मोड़ पर मोबाइल की दुकान है। पुलिस ने रतन को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसपी डा. अनिल कुमार ने अपील किया कि रात के वक्त यदि किसी भी तरह की संदेहास्पद गतिविधि दिखे तो तत्काल पुलिस को फोनकर सूचना दें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी।