
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के जनौली गांव स्थित नहर की पुलिया पर मंगलवार कि शाम दो मोटर साइकिल की आमने सामने की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। चौकी इंचार्ज ने सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया।
कमालपुर अमडा मार्ग पर जनौली नहर पुलिया के पास गाड़ी संख्या यूपी 67 P 7549 व गाड़ी संख्या यूपी 61 AB 3935 की आपस में टक्कर हो गई। मोटरसाइकिल सवार सभी चार लोग घायल हो गए। सभी को इलाज हेतु एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेज दिया गया है। घायलों में सुदीप कुमार पुत्र हरगोविंद निवासी अमरा थाना अलीनगर, सुमित पुत्र मुकेश प्रजापति निवासी जमानिया, संजीव पुत्र बनारसी प्रजापति निवासी जमानिया और सोनू प्रजापति पुत्र शिरी प्रजापति निवासी माधोपुर थाना धीना शामिल हैं।