चंदौली। अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिऱफ्तार किया। दोनों कई संगीन घटनाओं में संलिप्त रहे। ऐसे में उनके खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस दोनों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मे वांछित अपराधी लालू चौहान पुत्र सुखराम चौहान निवासी पियरिया पोखरा थाना चेतगंज वाराणसी को कचहरी अंडरपास के पास से सुबह साढ़े दस बजे पकड़ा। अभियुक्त लालू चौहान, गैंग लीडर चन्दन विश्वकर्मा के गैंग का सक्रिय सदस्य है। अपराधियों का यह गैंग वाहनों की चोरी में सक्रिय रहा। कई जगहों से वाहनों की चोरी कर इसकी बिक्री करते हैं। लालू चौहान काफी दिनों से फरार चल रहा था। ऐसे में एसपी ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। वहीं कंदवा थाने की पुलिस ने अमड़ा चौराहे के पास से शातिर पशु तस्कर और गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपरबल यादव को गिरफ्तार कर लिया। वह भी काफी दिनों से फरार था। ऐसे में पुलिस ने इनाम घोषित किया था। पुलिस अपराधियों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।