
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के भुसौला गांव में मंगलवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की। इस घटना में महिला और बच्चे सहित चार लोग घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने बलुआ थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित प्रदीप यादव ने बताया कि जब घर के पुरुष सदस्य मौजूद नहीं थे, तभी गांव के ही चार लोगों ने घर में घुसकर 23 वर्षीय भाभी निशा देवी, 50 वर्षीय मां प्रेमशीला देवी, 52 वर्षीय कालिका यादव और 6 वर्षीय मासूम अमित के साथ मारपीट की। हमले में सभी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
घटना के पीछे पुरानी आपसी रंजिश बताई जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।