चंदौली। थाना सैयदराजा में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी सदर की देखरेख में पुराने वाहनों की नीलामी कराई गई। सभी गाडियां आबकारी अधिनियम तथा गोवध निवारण अधिनियम अंतर्गत पंजीकृत विभिन्न मुकदमों में जब्त की गईं थीं, जिसमे ट्रक, कंटेनर, डीसीएम, पिकअप, स्कॉर्पियो, क्रेटा, वेगनआर, सफारी, ऑटो तथा मोटरसाइकिल सहित कुल 41 वाहनों की नीलामी की गई। नायब तहसीलदार सदर, आरआई परिवहन, आबकारी निरीक्षक तथा प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा की उपस्थिति में कुल 34 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल 41 वाहनों से लगभग एक करोड़ पचास लाख रुपये बतौर राजस्व प्राप्त हुए।
Less than a minute