fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: पीडीडीयू नगर में यातायात व्यवस्था सुधारने को सड़क पर उतरे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी

रंधा सिंह

चंदौली। पीडीडीयू नगर को जाम की जटिल समस्या से निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरे।

एसडीएम विराज पांडेय, सीओ अनिरुद्ध सिंह के साथ यातायात प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव और मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने शाम को बाजार में पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। जाम लगने के कारणों की पड़ताल की। इस दौरान वीआईपी गेट, रोडवेज, सब्जी मंडी सहित नगर जीटी रोड तक पैदल ही मार्च किया। वेंडिंग जोन, पार्किंग सहित सड़क के किनारे लगने वाले ठेला, सब्जी बाजार आदि को सुव्यवस्थित करने को लेकर स्थल चिह्नित कर कार्य योजना तैयार करने की बात कहीं। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी प्रमोद कुमार रावत व नगर पालिका जेई सहित राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे।

Back to top button