fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli news: पीडीडीयू नगर के व्यस्ततम इलाके में गिरा पीपल का पेड़, दो घायल, बाइक, बोलेरो, ठेला क्षतिग्रस्त

रंधा सिंह

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित पीपी सेंटर के समीप राम मंदिर के पास पीपल का पुराना पेड़ बारिश और तेज हवा के चलते गिर पड़ा। मौके पर अफरा तफरी मच गई। एक महिला और 5 साल का बच्चा चपेट में आकर घायल हो गए। वहीं बोलेरो वाहन, बाइक और ठेला क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद मुगलसराय भूपौली मार्ग पर आवागमन को बहाल कराया। घायलों को पीपी सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मुगलसराय भूपौली मार्ग पर राम मंदिर के पास पीपल का पेड़ गिरने से आवागमन भी काफी देर तक बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज आवाज के साथ पेड़ का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। चपेट में आकर तनु गुप्ता 35 वर्ष और 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।  वहीं एक बोलेरो वाहन, बाइक और ठेला भी पेड़ के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गए। दुकानदार पान खाने बगल की दुकान पर गया था अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची।  स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल हो सका।

Back to top button