fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पीडीडीयू नगर में सड़क से अतिक्रमण हटाने को पीडब्ल्यूडी की ओर से जारी नोटिस की मियाद बीती, कार्रवाई को लेकर कयासबाजी शुरू

चंदौली। पड़ाव से सुभाष पार्क तक जीटी रोड़ के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का कार्य कराया जाना है, लेकिन सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमण इसमें बाधा बन रहा है। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड की ओर से अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर इसे हटाने का निर्देश दिया गया था।  मियाद बीतने के बाद कार्रवाई को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है।

दरअसल, मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है। हालांकि सड़क के दोनों तरफ पड़ाव से लेकर मुगलसराय तक अतिक्रमण है। इसकी वजह से काम नहीं हो पा रहा। लोक निर्माण विभाग के सामने अतिक्रमण हटवाना बड़ी चुनौती है। ऐसे में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजी जा रही है। उन्हें निर्देशित किया गया था कि एक सप्ताह के अंदर हर हाल में अपना अतिक्रमण खुद हटा लें। इसके बाद विभाग कार्रवाई करेगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी अतिक्रमणकारी की होगी।

Back to top button