fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, मचा कोहराम

चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के सितलपुरा गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

धीना क्षेत्र के उकनी विरासराय गांव निवासी मूर्तजा पुत्र लौजारी (35 वर्ष) गांवों में घूम-घूमकर पाव रोटी बेचता था। वह घर वापस जा रहा था। जैसे ही सितलपुरा गांव के समीप पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में धक्का मार दिया। इससे मौके पर ही मूर्तजा की मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे गांव के ही युवक ने उसकी शिनाख्त की और घटना की जानकारी परिजनों को दी। ग्रामीणों ने पुलिस को फोनकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पिकअप वाहन नंबर के आधार पर आरोपित चालक की तलाश कर रही है।

 

Back to top button