fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों की महापंचायत, किसानों ने सड़क, सिंचाई का मुद्दा उठाया, निस्तारण नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

चंदौली। भारतीय किसान लोक शक्ति के तत्वावधान में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों की महापंचायत गुरुवार को कमालपुर क्षेत्र के बहेरी गांव स्थित पंचायत भवन में हुई। इसमें किसानों ने सड़क, सिंचाई आदि का मुद्दा उठाया। इनका निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।

 

पंचायत में जनसमस्याओं के मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। किसानों ने भूपौली से निकली मुख्य नहर के जमुर्खा गांव से बहेरी गांव तक माइनर के पटरी पर बीस कड़ी रास्ता, मुख्य नहर से असवरिया गांव से कमालपुर रमरजाय मार्ग से दस मीटर पश्चिम से निकली रजवाहा पर रेगुलेटर, बहेरी गांव से सिलौटा रजवाहा पर पुलिया चौथा अहिकौरा ट्यूबेल के बगल से जा रहे रास्ते पर रजवाहा में पुलिया निर्माण, असवरिया गांव से बहेरी जाने वाली सड़क निर्माण की मांग की। महापंचायत में निर्णय लिया गया कि अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। अधिकारियों को पत्रक सौंपकर समस्याओं के निस्ताऱण की मांग की जाएगी। कहा कि समस्याओं को लेकर कई बार बंधी डिविजन व सिंचाई विभाग के अफसरों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। ऐसे में समस्याएं बरकरार हैं। बैठक में पूर्व प्रधान नंदकिशोर खरवार, पंकज बिंद, कमलेश कुमार, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार, राकेश सिंह, रघुनाथ पासवान, जय हिंद, जय सिंह यादव, शरद यादव, लक्ष्मी सिंह, अमित सिंह, राजेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार मौर्य, राजन सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार बिंद व संचालन संजय पांडेय ने किया।

 

Back to top button