fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में कोरोना संक्रमण से 12 की मौत, संक्रमित मिले महज 41

चंदौली। जिले में कोरोना से हो रही मौतों पर रोक नहीं लग पा रही। रविवार को 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही। हालांकि अच्छी खबर यह कि महज 41 कोराना पाजिटिव मिले। इनमें से 13 महिलाएं व 28 पुरुष हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं।
बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र का 01, चहनिया के 03, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 05 व नगरीय क्षेत्र के 04, चन्दौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 11, धानापुर के 05, नियामताबाद ब्लाक के 08, डीडीयू नगर के 02, सकलडीहा ब्लाक का 01 व शहाबगंज ब्लाक का 01 व्यक्ति पाजिटिव मिला। कोविड जाॅच हेतु आज कुल 821 नमूने संग्रहित किए गए। आज 181 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए। जिले में कोविड के कुल 15746 केस मिल चुके हैं। इनमें एक्टिव केस की संख्या 1197 है। 14255 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं व अब तक कुल 294 की मृत्यु हुई है।

Leave a Reply

Back to top button