
चंदौली। निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी भी पूरे दमखम से उतरने का मन बना चुकी है। वाराणसी सहित कई निकायों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। शुक्रवार को चंदौली जिले की नगर पंचायत चकिया और सैयदराजा से भी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार घोषित कर दिए गए। कांग्रेस ने नगर पंचायत चकिया से सूर्यप्रकाश केशरी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि सैयदराजा से शहनाज पत्नी जहांगीर आलम को प्रत्याशी बनाया गया है। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने अध्यक्ष पद के 13 प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें चकिया और सैयदराजा से प्रत्याशियों का नाम भी शामिल है।