तरुण भार्गव
चंदौली। हर घर नल से जल योजना के तहत पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों को मंगलवार को चकिया ब्लाक सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जल स्रोतों के उचित प्रबंधन के टिप्स दिए गए। साथ ही हर घर नल से जल पहुंचाने की स्कीम के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण में राज्य पेयजल व स्वच्छता मिशन तथा कार्यक्रम के आयोजक संस्था माडल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों ने चकिया विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधानों को जल शक्ति मिशन से जुड़ी योजना के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत ग्रामीण स्तर पर हर घर जल योजना के तहत पाइप से प्रत्येक घर को शुद्ध जल आपूर्ति का लक्ष्य जल स्रोतों के उचित रखरखाव समायोजन व प्रबंधन के विषय में जानकारी दी गई। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से योजना संचालित की जा रही है। प्रत्येक ग्राम में हर घऱ को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, जलस्रोतों के रखरखाव आदि के बाबत टिप्स दिए जा रहे हैं। योजना के लिए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को सर्वाधिक 10575 करोड रुपये का बजट आवंटित किया है। प्रशिक्षण के माध्यम से क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधियों सहित आम जनमानस को जागरूक कर इस योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा। सार्वजनिक भवनों, स्कूलों व सामुदायिक भवनों आदि के साथ-साथ प्रत्येक घर में पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करना मिशन का मुख्य लक्ष्य है।