fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: सड़क हादसे में मामा-भांजा की मौत, निमंत्रण से लौट रहे थे, हाईवे पर हुई दुर्घटना

चंदौली। सदर कोतवाली अंतर्गत माधवपुर गांव के समीप हाईवे पर शुक्रवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मामा भांजा की मौत हो गई। अज्ञात वाहन दोनों को रौंदते हुए भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शवों की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।

अलीनगर क्षेत्र के बसंतू की मड़ई निवासी बाबूलाल यादव 40 वर्ष  और सकलडीहा क्षेत्र के महगांव निवासी मनोज यादव 35 वर्ष  रिश्ते में मामा-भांजा लगते थे। दोनों बाइक से एक साथ शादी समारोह में बिहार गए थे। देर रात वापस लौटते समय जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर माधवपुर के पास अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी। दोनों लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। अन्य राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। जेब से मिले कागजों के आधार पर शवों की शिनाख्त कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। रात में ही रोते-बिलखते परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

Back to top button