fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़, 7 जालसाज गिरफ्तार, फेक ज्वाइनिंग लेटर बरामद, यूपी, बिहार व झारखंड के युवाओं को बनाते थे शिकार

चंदौली। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं को अपनी जाल में फंसाने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड किया है। पुलिस ने सात जालसाजों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से फेक ज्वाइनिंग लेटर बरामद किए गए हैं। जालसाज यूपी, बिहार व झारखंड के युवाओं को अपना शिकार बना रहे थे। एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।

 

अलीनगर के महेवा निवासी अमित यादव पुत्र श्यामलाल यादव, चंदरखा के सुनील यादव पुत्र मनोहर यादव, बगया के पंकज कुमार यादव, भीषमपुर चकिया के प्रमोद कुमार यादव, शिवा यादव, दीपू यादव समेत अन्य ने अलीनगर थाना में तहरीर के साथ एनटीपीसी समेत अन्य कंपनियों का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिया था। पुलिस को बताया था कि जालसाजों ने उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 22 लाख रुपये ऐंठ लिए। वहीं फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा दिया। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। अपने सूचना तंत्र से मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस ने चन्दरखा गांव के सामने हाईवे के किनारे बन्द पड़े मकान से सात जालसाजों को पकड़ा। सभी वहां इकट्ठा होकर मीटिंग कर रहे थए। अन्तर्प्रान्तीय गिरोह के पकड़े गये आरोपितों की पहचान अभिषेक पाण्डेय पुत्र प्रेमनाथ पाण्डेय निवासी विजयनारायण पुर थाना सैयदराजा, ऋषि यादव पुत्र चन्द्रशेखर यादव निवासी विजयनारायणपुर मैढ़ी, प्रमोद कुमार मण्डल उर्फ बब्लू पुत्र कामेश्वर प्रसाद निवासी हर्षनाथपुर थाना सेमरिया जनपद चतरा झारखण्ड, सौरभ पाण्डेय पुत्र वेद प्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम कुरहना थाना अलीनगर, अनिकेत राघव पुत्र रामजकुमार राघव निवासी दादरी राणा कालोनी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर, अमनदीप उर्फ रोहन पुत्र प्रमोद निवासी जारचा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर, दीपक राणा पुत्र बण्टी राणा निवासी कलौदा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई।

 

अभियुक्तगण से पूछताछ में पता चला कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है, जिसका मुख्य सरगना प्रमोद कुमार मंडल है तथा अभिषेक पाण्डेय उसका सहायक हैं। ये लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड में जरूरत मन्द लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लेते हैं। इसके बदले बेरोजगार युवाओं को विभिन्न विभागों के विभिन्न पदों के फर्जी नियुक्ति पत्र प्रदान करते हैं। जालसाज इस कार्य के लिए अलग अलग जगहों पर अलग अलग पदाधिकारी नियुक्त करते हैं, जो जनता का विश्वास प्राप्त करते हैं तथा युवाओं को भ्रम में रखकर सरकारी नौकरी दिलाने के लिये पैसा लेते हैं। गिरोह के अमनदीप उर्फ रोहन, अनिकेत राघव, सौरभ पाण्डेय, ऋषि यादव तथा दीपक राणा स्थानीय पदाधिकारी हैं। ये लोग घूम-घूम कर नेटवर्किंग के माध्यम से अपने स्थानीय कर्मचारी नियुक्त करते हैं। जिनके माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी करते हैं। इन लोगों को जो भी पैसा मिलता है उसमें प्रमोद कुमार मण्डल की हिस्सेदारी तय की जाती है।

 

ये सामान हुए बरामद
अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 06 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन, फर्जी नियुक्ति पत्र एनटीपीसी लिमिटेड भारत सरकार, फर्जी विज्ञापन प्रति प्रयागराज नगर निगम सरोजनी नायडू मार्ग सिविल लाइन प्रयागराज, फर्जी नियुक्ति पत्र एनटीपीसी लिमिटेड भारत सरकार का शिवाजीत यादव पुत्र अदालत यादव निवासी भीष्मपुर कृष्णार्पन, फर्जी नियुक्ति पत्र कृषि पशुपालन एवम सहकारिता विभाग झारखण्ड सरकार, फर्जी नियुक्ति पत्र राजीव कुमार पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी आंगनबाड़ी केन्द्र के निकट बियाबानी मधरा नालंदा बिहार, इम्पलायी इन्फार्मेशन शीट, झारखण्ड सरकार की मुहर लगी हुई फर्जी अप्लीकेशन फार इम्पलायमेन्ट का फार्म, एक अदद फर्जी ट्रेनिंग लेटर CISF, फर्जी एकनालेजमेन्ट पर्चा, फर्जी नियुक्ति प्रमाणपत्र फुड कार्पोर्शन आफ इण्डिया, फर्जी नियुक्ति पत्र वन पर्यावरण एवम् जलवायु परिवर्तन विभाग, फर्जी नियुक्ति पत्र एनटीपीसी भारत सरकार, फर्जी नियुक्ति पत्र भारत सरकार कृषि एवम् किसान कल्याण मंत्रालय कृषि एवम् किसान कल्याण विभाग से कृषि अनुसंधानकर्ता के पद पर, जो अमित यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी महेवा मुगलसराय चन्दौली के नाम से, NCERT कार्यालयसे जारी लेटर नं. 274/NCERT/2023 दिनांकित 26.04.2023 आफिस आर्डर नं. 1094/03/2023/NCERT सर्वेयर के पद पर नियुक्ति, फर्जी कृषि एवम् सहकारिता विभाग झारखण्ड सरकार रांची के लेटर पैड पर बना कृषि पदाधिकारी पद पर प्रशिक्षण हेतु 11 व्यक्तियों के नाम की सूचना, फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट सेन्ट्रल रेलवे हास्पिटल नई दिल्ली, फर्जी IRCTC द्वारा जारी ज्वाइनिंग लेटर, भारतीय खाद्य निगम के द्वारा जारी तीन अदद फर्जी आईडी कार्ड, वन्य एवम् पर्यावरण विभाग डोरण्डा रांची झारखण्ड, भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय नई दिल्ली, वन एवम् पर्यावरण विभाग से जारी फारेस्ट गार्ड।

Back to top button