fbpx
चंदौलीराज्य/जिलाशिक्षा

Chandauli News: नेशनल पब्लिक स्कूल और नेशनल पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन

चंदौली।  बबुरी स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल और नेशनल पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के बच्चों ने नृत्य, नाटक मंचन और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, गीत-संगीत और सांस्कृतिक गतिविधियां भी महत्वपूर्ण हैं। इनसे बच्चों का मानसिक विकास होता है और वे मानसिक तनाव से दूर रहते हैं। नृत्य और खेलकूद से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाएं उजागर होती हैं, जो भविष्य में उन्हें अपने माता-पिता, जिले और देश का नाम रोशन करने में मदद करती हैं। उन्होंने स्कूलों में ऐसे आयोजनों के महत्व को भी रेखांकित किया ताकि बच्चों की प्रतिभा को सही दिशा मिल सके।

इस दौरान अरुण पाठक, आनंद प्रकाश सिंह, बलिराम तिवारी, राजन सिंह, आलोक सिंह, और विकास तिवारी भी मौजूद रहे।

Back to top button