fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

चंदौली। जिले के बबुरी थाना क्षेत्र स्थित पांडेयपुर इलाके में मेघा हॉस्पिटल में देर रात 24 वर्षीय निशा की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मृतका के परिवार का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन में लापरवाही बरती और परिजनों की बिना सहमति के ऑपरेशन किया।

निशा बौरी बिनपुरवा गांव की रहने वाली थीं। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, जिससे उनकी मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि डॉक्टर और नर्स घटना के बाद अस्पताल से फरार हो गए, जिससे गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। उन्होंने कहा कि निशा को सही इलाज नहीं मिला और ऑपरेशन के दौरान एक नस कटने से करीब 5 घंटे तक खून बहता रहा, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

मृतका के मामा रामप्रवेश ने आरोप लगाया कि यह सब एक झोलाछाप डॉक्टर के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि इस मामले में अस्पताल पर कार्रवाई की जानी चाहिए। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बबुरी थाना प्रभारी मुकेश तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि परिजनों को समझाकर शांत किया गया और उचित कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पहले भी इसी अस्पताल में हो चुकी है, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई का सामना नहीं किया गया है।

Back to top button