
चंदौली। निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण व सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। पीडीडीयू नगर में पुलिस ने चिह्नित किए गए 300 लोगों में लाल चेतावनी कार्ड बांटा। इसके जरिये उन्हें हिदायत दी गई कि चुनाव में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न करें, वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की ओर से पहले से ही हिस्ट्रीशीटर व उपद्रवियों को चिह्नित किया गया था। कई के खिलाफ पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों की ओर से चुनाव में अशांति फैलाए जाने की आशंका है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं ऐसे लोगों को चुनाव से एक दिन पहले तीन सौ लोगों में लाल कार्ड बांटा गया। उनसे अपेक्षा की गई कि चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने में सहयोग करेंगे। यदि किसी प्रकार की अशांति अथवा चुनाव में खलल डालने की कोशिश करते पकड़े गए तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।