
चंदौली। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को मुख्यालय स्थित शिवांश डायग्नोस्टिक सेंटर में छापेमारी की। इस दौरान कमी मिलने पर जांच केंद्र को सील कर दिया। हालांकि, विभाग की इस कार्रवाई पर अब सवाल खड़े किए जा रहे। लोगों की मानें, तो जिला मुख्यालय पर लगभग एक दर्जन डायग्नोस्टिक सेंटर मानक के विपरीत संचालित हो रहे हैं, लेकिन सिर्फ एक जांच केंद्र को बली का बकरा बनाया गया। मामूली कमी मिलने पर इतनी बड़ी कार्रवाई कर दी गई। अभियान से खलबली मची रही।
स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार को डायग्नोस्टिक सेंटर धमकी। इस दौरान व्यवस्थाओं की पड़ताल की। मामूली कमी मिलने पर सेंटर को सील कर दिया। विभाग की ओर से मानक की अनदेखी कर संचालित होने वाले डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि लोग छापेमारी अभियान की पारदर्शिता व निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उनकी मानें तो विभागीय अधिकारी-कर्मचारी जानबूझकर कुछ चुनिंदा जांच केंद्रों को निशाना बना रहे हैं, जो कि सरासर गलत है। अभियान के दौरान निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जानी चाहिए। ताकि मानक की अनदेखी कर लोगों की जान जोखिम में डालने वाले अस्पतालों व जांच केंद्र संचालकों में भय व्याप्त हो। कहा कि पीडीडीयू नगर में भी मुख्यालय जैसी ही स्थिति है। यहां भी कई डायग्नोस्टिक सेंटर मानक का पालन नहीं करते, फिर भी संचालित हो रहे हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है। सबकुछ जानते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन मौन साधे रहता है।